England Cricket News: भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है. इंग्लैंड के पुरुष राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्हें नवंबर 2022 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. तीन साल से कुछ अधिक समय तक इस पद पर रहने के बाद उन्होंने बड़ा फैसला किया है. इंग्लैंड क्रिकेट के लिए ये बड़ा फैसला माना जा रहा है.
कैसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन?
ल्यूक राइट के कार्यकाल में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 और 2025 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी. इसके अलावा विश्व कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण से ही इंग्लैंड बाहर हो गई थी. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ा.
---विज्ञापन---
राइट ने बताई वजह
इस्तीफे के बाद ल्यूक राइट ने कहा "पिछले तीन वर्षों में इंग्लैंड पुरुष टीम के चयनकर्ता के रूप में सेवा करना मेरे लिए एक सच्चा सम्मान और सौभाग्य रहा है. इस भूमिका में काफी यात्रा और घर से दूर समय बिताना पड़ता है, और एक छोटे परिवार के साथ, अब मुझे लगता है कि यह जिम्मेदारी अगले व्यक्ति को सौंपने का सही समय है.
---विज्ञापन---
राइट के इस्तीफे के बाद ईसीबी पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा "मुझे ल्यूक के साथ काम करने में बेहद आनंद आया है. इंग्लिश क्रिकेट में उनका योगदान असाधारण रहा है और मैं उनके निर्णय पर उतना ही भरोसा करता हूं जितना किसी और पर.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट का हिंदू कप्तान, जिसकी पत्नी हैं किसान और कृष्ण भक्त
ऐसा रहा है करियर
ल्यूक राइट ने इंग्लैंड के लिए 50 वनडे मैच में 707 रन बनाए हैं. इसके अलावा 51 टी-20 मैच में उन्होंने 18.97 की औसत के साथ 759 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए उन्होंने साल 2007 में डेब्यू किया, जबकि साल 2014 में आखिरी मैच खेला.