TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: खराब सीजन के लिए LSG में होंगे बड़े बदलाव! जहीर खान के साथ पूरे कोचिंग स्टाफ पर लटकी तलवार

Zaheer Khan LSG: आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में बड़ा बदलाव हो सकता है।

Zaheer Khan
Zaheer Khan LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम के स्टार खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। लखनऊ ने सीजन का अंत प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रहते हुए किया। खुद पंत का बल्ला एक या दो मैचों को छोड़कर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। सीजन के खत्म होने के साथ ही लखनऊ टीम में बड़े बदलाव होने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मेंटोर की भूमिका निभाने वाले जहीर खान के साथ टीम करार खत्म करना चाहती है। साथ ही कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव होने की भी आशंका जताई जा रही है।

जहीर की होगी छुट्टी?

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान और जस्टिन लैंगर के साथ एक साल का करार किया था। हालांकि, आईपीएल 2025 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए। जहीर को इस सीजन के लिए बतौर मेंटोर टीम से जोड़ा गया था, लेकिन वह शायद अगले सीजन टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो एलएसजी के स्क्वॉड और टीम मैनेजमेंट में सबकुछ ठीक नहीं है। टीम के इस साल फ्लॉप होने की जवाबदेही हेड कोच से ज्यादा जहीर खान की होगी। गौरतलब है कि टीम के मालिक संजीव गोयनका फ्रेंचाइजी के हर फैसले में ज्यादातर शामिल रहते हैं। पिछले सीजन गोयनका का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह केएल राहुल पर जमकर भड़कते हुए नजर आए थे। इसी कारण राहुल ने एलएसजी से अपने रास्ते भी अलग कर लिए थे।

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे लखनऊ के नवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ का टिकट हासिल करने में नाकाम रही। सीजन की शुरुआत से पहले ही टीम के कई मुख्य गेंदबाज चोटिल हो गए। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने तो खूब गर्दा उड़ाया, पर बाकी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। खुद कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला पूरे सीजन में पंत ने सिर्फ एक अर्धशतक और एक शतक ठोका। वहीं, गेंदबाजी में आवेश खान, रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। दिग्वेश राठी ही इकलौते ऐसे गेंदबाज नजर आए, जो इस सीजन कुछ हद तक प्रभावित करने में सफल रहे।


Topics:

---विज्ञापन---