LSG vs PBKS Pitch Report: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रौंदकर आईपीएल 2025 का आगाज शानदार अंदाज में किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला अहमदाबाद में जमकर गरजा, तो शशांक सिंह और प्रियांश आर्या ने भी तूफानी पारी से खूब महफिल लूटी थी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देने के बाद लखनऊ का आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर होगा। निकोलस पूरन ने एसआरएच के खिलाफ 26 गेंदों में 70 रन ठोके थे, जबकि मिचेल मार्श का बल्ला दोनों ही मैचों में चला है। शार्दुल ठाकुर पर दांव खेलना लखनऊ के लिए फायदे का सौदा रहा है।
कैसी खेलती है इकाना की पिच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इकाना की पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल होता है। गेंद काफी फंसकर आती है और बाउंड्री लाइन तक बॉल को पहुंचाने में बैटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। स्पिनर्स का इस मैदान पर राज रहता है और घूमती गेंदों के दम पर स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को खूब नाच नचाते हैं। पिछले सीजन सिर्फ एक बार भी इस ग्राउंड पर 200 का आंकड़ा पार हो सका था। यानी लखनऊ बनाम पंजाब मैच में आपको शायद चौके-छक्कों की बारिश होती हुई दिखाई ना दे।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इकाना स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 14 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 7 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 6 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कोई खास रोल अदा नहीं करता है। इकाना में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है, जिन्होंने पिछले सीजन 6 विकेट खोकर 235 रन बना डाले थे। गौर करने वाली बात यह है कि इस मैदान पर आजतक 200 प्लस का टारगेट आजतक चेज नहीं हो सका है। इकाना स्टेडियम में फर्स्ट इनिंग का औसतन स्कोर 169 रन रहा है।