TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

LSG vs GT Pitch Report: स्पिनर्स का होगा भौकाल या बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा, जानिए कैसा खेलेगी लखनऊ की पिच

LSG vs GT Pitch Report: जीत के विजय रथ पर सवार गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।

LSG vs GT Pitch Report
LSG vs GT Pitch Report: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को घर में हराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद पंत की अगुवाई में लखनऊ के नवाबों की अगली टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ होगी। बल्लेबाजी में मिचेल मार्श, एडम मार्करम और निकोलस पूरन की तिकड़ी ने इस सीजन गदर मचा रखा है। खासतौर पर पूरन के बल्ले पर अब तक कोई भी टीम लगाम लगाने में सफल नहीं हो सकी है। दूसरी ओर, गुजरात भी जीत के विजय रथ पर सवार है। राजस्थान को आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल की सेना ने 58 रनों से रौंद डाला था।

कैसी खेलती है इकाना की पिच?

लखनऊ और गुजरात के बीच रोमांचक मैच का गवाह इकाना स्टेडिमय बनेगा। इस मैदान को आमतौर पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है और लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस सीजन कहानी उल्टी रही है। इकाना में बल्लेबाजों का राज देखने को मिला है और जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई है। लखनऊ और मुंबई के बीच इस ग्राउंड पर खेले गए आखिरी मैच में होम टीम ने 20 ओवर में 203 रन बना डाले थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इन रनों का पीछा करते हुए मुंबई भी 191 रन बनाने में सफल रही थी। ऐसे में लखनऊ बनाम गुजरात मैच में भी आपको रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दे, तो हैरानी की कोई बात नहीं होगी।

क्या कहते हैं आंकड़े?

इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 16 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 9 मैचों में मैदान मारा है। यानी कुल मिलाकर टॉस इस ग्राउंड पर कोई खास रोल अदा नहीं करता है। पहली पारी में औसतन स्कोर 168 का रहा है। केकेआर ने पिछले सीजन इकाना के मैदान पर 6 विकेट खोकर 235 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो यहां का सबसे बड़ा स्कोर भी है।


Topics:

---विज्ञापन---