LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में दिल्ली के दबंग लखनऊ के नवाबों पर भारी पड़े थे और उन्होंने एक विकेट से मैदान मारा था। बल्लेबाजी में अभिषेक पोरेल, केएल राहुल और करुण नायर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने अपनी आग उगलती गेंदों से खूब कहर बरपाया है। दूसरी ओर, लखनऊ का बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में है। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के साथ-साथ एडम मार्करम भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। आवेश खान ने राजस्थान के खिलाफ लास्ट ओवर में हारी हुई बाजी को पलट डाला था।
कैसी खेलती है लखनऊ की पिच?
लखनऊ और दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला इकाना के मैदान पर खेल जाएगा। इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, इस सीजन लखनऊ के होम ग्राउंड पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है। लखनऊ ने लास्ट गेम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 166 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इस लक्ष्य को सीएसके ने 3 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 18 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 9 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ जीत लगी है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। पहली पारी में औसतन स्कोर 168 रन का रहा है। पंजाब किंग्स ने इसी सीजन लखनऊ के खिलाफ इकाना स्टेडियम का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। पंजाब ने 177 रन सिर्फ 2 विकेट खोकर बना लिए थे। ऐसे में लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबले में भी आपको रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दे सकता है।