IPL 2025 LSG: आईपीएल के इतिहास में जो आजतक नहीं हुआ वो 18वें सीजन में हो गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा कर डाला है, जो कभी नहीं हो सका था। एलएसजी के 3 बैटर्स ने यह खास मुकाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल किया। हालांकि, बल्लेबाजों के धांसू प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ को अपने ही गोम गाउंड पर हार का मुंह देखना पड़ा। एसआरएच के बल्लेबाजों ने इकाना के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया।
लखनऊ के 3 विदेशी बैटर्स का कमाल
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। लखनऊ की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में तीन विदेशी बैटर्स ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया। निकोलस पूरन का बल्ला इस सीजन जमकर बोला है और वह 12 मैचों में अब तक 455 रन ठोक चुके हैं। वहीं, बतौर ओपनर मिचेल मार्श का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। मार्श आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 443 रन जड़ चुके हैं।
इन दोनों के अलावा एडम मार्करम ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। एसआरएच के खिलाफ मार्करम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 38 गेंदों पर 61 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 सिक्स जमाए।
लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका है। एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एलएसजी को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 205 रन लगाए। हालांकि, इस लक्ष्य को हैदराबाद ने हंसते-खेलते हुए 18.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन ठोके, तो हेनरिक क्लासन ने 28 गेंदों में 47 रन जड़े।