lpl 2025 Postpones: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल होगा. जिसके चलते अब एक मशहूर टी20 लीग को स्थगित कर दिया गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं लंका प्रीमियर लीग की, जिसको अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यानी इस साल श्रीलंका में फैंस को ये लीग देखने को नहीं मिलने वाली है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी साझा की है.
क्यों स्थगित हुई लंका प्रीमियर लीग 2025
दरअसल पहले तय किया गया था कि इस साल भी लंका प्रीमियर लीग का आयोजन होगा, लेकिन फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग को स्थगित करने का फैसला किया. बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ‘गिल की कप्तानी में रोहित जानबूझकर खराब…’ सुनील गावस्कर ने आलोचकों की लगाई क्लास
---विज्ञापन---
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित करने की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया कि लंका प्रीमियर लीग को स्थगित करने का फैसला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आईसीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक आगामी टी20 टीमों के आयोजन के लिए सभी वेन्यू किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की जरूरतों के हिसाब से स्थगित होने चाहिए.
नवंबर-दिसंबर में होना था लंका प्रीमियर लीग का आयोजन
इस साल लंका प्रीमियर लीग का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होनाथा, जो हर साल जुलाई-अगस्त में हुआ करता था. लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसको स्थगित कर चुका है. हालांकि जल्द ही लंका प्रीमियर के नए शेड्यूल का ऐलान होगा. फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर है. जिससे वे अच्छे से टूर्नामेंट की मेजबानी कर सके. इसको लेकर श्रीलंका में कई स्टेडियम के नवीनीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-AUS vs IND: एडिलेड में टीम इंडिया को है जीत की आदत! 17 साल से नहीं देखा हार का मुंह