TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। ILT20 टूर्नामेंट के दौरान कीवी टीम का स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है।

lockie ferguson
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से खिलाड़ियों की चोट ने कई टीमों की टेंशन को बढ़ा रखा है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के कई धाकड़ खिलाड़ी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। वहीं, अब न्यूजीलैंड टीम को भी बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुका है, जिसके चलते इस खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

लॉकी फर्ग्यूसन हो सकते हैं बाहर

दुबई में खेली जा रही ILT20 लीग में कई देशों के बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का नाम भी शामिल हैं। डेजर्ट वाइपर्स टीम के लिए लॉकी खेल रहे थे। इस दौरान दुबई कैपिटल्स के साथ खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में उनको हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए देखा गया। जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। जिसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन को स्कैन के लिए जाना पड़ा। इस टूर्नामेंट में लॉकी फर्ग्यूसन डेजर्ट वाइपर्स टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने दी जानकारी

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से पहले कहा कि "यूएई में लॉकी का स्कैन हुआ। हमारे पास तस्वीरें हैं और हम रेडियोलॉजिस्ट से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं कि यह कितना गंभीर है। ऐसा लग रहा है कि हैमस्ट्रिंग में मामूली चोट है, इसलिए हम इस बारे में सलाह के लिए समयसीमा का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही हम यह निर्णय लेंगे कि लॉकी यहां आएंगे या हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी जगह किसी और को लाना होगा।"

डेजर्ट वाइपर्स को मिली हार

ILT20 लीग के पहले क्वालीफायर मैच में डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें डेजर्ट वाइपर्स को दुबई कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये भी पढ़ें:- Shoaib Akhtar का हैरान कर देने वाला खुलासा, खुद के बारे में कहीं ये बात


Topics:

---विज्ञापन---