Lionel Messi Wankhede: अगर आप भी फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले लियोनल मेसी के बड़े वाले फैन हैं, तो यह खबर आपके काम की है। मेसी इस साल के अंत यानी दिसंबर में भारत आ सकते हैं। स्टार फुटबॉलर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना जलवा बिखेरेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी फुटबॉल नहीं, बल्कि क्रिकेट में अपना हाथ आजमाते हुए नजर आएंगे। मेसी सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ मैच खेल सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
---विज्ञापन---
वानखेड़े में दिखेगा मेसी का जलवा
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, लियोनल मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। माना जा रहा है कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो मेसी सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली संग एक क्रिकेट मैच खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं।
---विज्ञापन---
एक इवेंट एजेंसी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से 14 दिसंबर के लिए मैदान को ब्लॉक करके रखने की गुजारिश की है। इसी समय मेसी भारत के दौरे पर आएंगे। एमसीए के एक सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया, "मेसी 14 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में आएंगे। वह पूर्व और मौजूदा प्लेयर्स के साथ क्रिकेट मैच भी खेल सकते हैं। आयोजक पूरा शेड्यूल तैयार करने के बाद इस बारे में जानकारी देंगे।"
14 साल बाद भारत आएंगे मेसी
लियोनेल मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत के दौरे पर रह सकते हैं। मेसी इस दौरान मुंबई के अलावा दिल्ली और कोलकाता भी जा सकते हैं। स्टार फुटबॉलर 14 साल बाद भारत आएंगे। इससे पहले वह साल 2011 में एक फ्रेंडली मैच खेलने भारत आ चुके हैं। पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि मेसी पूरी अर्जेंटीना नेशनल टीम समेत अक्टूबर में भारत आ सकते हैं।
हालांकि, अभी प्लान को होल्ड पर डाल दिया गया है। 38 साल के मेसी अभी इंटर मियामी क्लब की ओर से खेल रहे हैं। मेसी अगले साल अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया था।