Virat Kohli Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को अपने करोड़ों फैंस को निराश करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उनके रिटायरमेंट के ऐलान के साथ ही उनके 14 साल के टेस्ट करियर का अंत हो गया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कथित तौर पर टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में पहले ही बीसीसीआई को बता दिया था। बोर्ड की तरफ से उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए भी कहा गया था, लेकिन वो नहीं माने। उनके इस फैसले से फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। एक नजर डालते हैं विराट के संन्यास पर फैंस ने कैसे रिएक्शंस दिए हैं।