IPL 2025 Points Table Latest Updates: आईपीएल 2025 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जहां पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रनों से मात दी। इसके अलावा दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के मैदान पर 50 रनों से हराया। इन दोनों मैचों के बाद आईपीएल 2025 का पॉइंट्स टेबल पूरी तरह बदल गया है।
लगातार तीसरी जीत के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम के तीन मैचों में छह पॉइंट्स है, जहां उसने पंजाब को पीछे छोड़ा है, जिसके दो मैचों में चार पॉइंट्स हैं। इसके अलावा एक और हार के बाद सीएसके के चार मैचों में सिर्फ दो पॉइंट्स हैं और वह फिलहाल नौवें नंबर पर है। राजस्थान अब चार मैचों में दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है और अब वह चार पॉइंट्स हासिल करने वाली 7वीं टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: हार के बाद कप्तान श्रेयस का बड़ा बयान, बताया कहां हुई गलती?
यहां देखें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल
टीम
मैच
जीत
हार
पॉइंट्स
नेट रन रेट (NRR)
दिल्ली कैपिटल्स
3
3
0
6
+1.257
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
3
2
1
4
+1.149
गुजरात टाइटंस
3
2
1
4
+0.807
पंजाब किंग्स
3
2
1
4
+0.074
कोलकाता नाइट राइडर्स
4
2
2
4
+0.070
लखनऊ सुपर जायंट्स
4
2
2
4
+0.048
राजस्थान रॉयल्स
4
2
2
4
-0.185
मुंबई इंडियंस
4
1
3
2
+0.108
चेन्नई सुपर किंग्स
4
1
3
2
-0.891
सनराइजर्स हैदराबाद
4
1
3
2
-1.612
हैदराबाद की टीम सबसे फिसड्डी
आईपीएल के दो सप्ताह बीत जाने के बाद इस समय पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम की हालत सबसे खस्ता है। टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं और इसमें वो सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है। एक मैच ही जीतने की सूरत में टीम के फिलहाल सिर्फ दो पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली बड़ी बात