TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पाकिस्तान छोड़कर IPL 2025 खेलने आ रहा ये विदेशी खिलाड़ी, सामने आई ये बड़ी वजह

IPL 2025: आईपीएल 2025 खेलने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग में भाग न लेने का फैसला किया है।

IPL 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया था। हालांकि अब एक बार फिर आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 17 मई से होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल के अलावा पड़ोसी देश में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग को भी स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग को शुरू करने का फैसला किया गया है। इस बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पीएसएल छोड़ आईपीएल खेलने का फैसला किया है।

पीएसएल छोड़ आईपीएल खेलने का किया फैसला

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 छोड़कर श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने आईपीएल खेलने का फैसला किया है। कुसल मेंडिस भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे। वह क्वेट ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे। हालांकि अब जीटी ने उन्हें जोस बटलर की जगह पर अपने दल का हिस्स बना लिया है। जोस बटलर 26 मई को जीटी का खेमा छोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में भाग लेना है। जोस बटलर के इंग्लैंड रवाना होने के बाद मेंडिस जीटी के लिए खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेंडिस ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान न जाकर भारत आने का फैसला किया है।

शानदार फॉर्म में मेंडिस

पीएसएल में मेंडिस शानदार लय में दिखे थे। उन्होंने खेले गए 8 मैच की 5 पारियों में 168 की स्ट्राइक रेट के साथ 143 रन बनाए थे। कुसल पहली बार आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। आखिरी पांच पारी में मेंडिस ने 32,36,12,28 और नाबाद 35 रन बनाए हैं। 30 साल के मेंडिस लंबे समय से श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब तक खेले गए 71 टेस्ट मैच में उन्होंने 36.75 की औसत के साथ 4668 रन बनाए हैं। जबकि 143 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 34.60 की औसत के साथ 4429 रन बनाए हैं। वहीं 78 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 25.60 की औसत के साथ 1920 रन निकले हैं।


Topics:

---विज्ञापन---