Kuldeep Yadav Rinku: दिल्ली के होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत का स्वाद चखा। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली के दबंगों को 14 रनों से हराया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने केकेआर के बैटर रिंकू सिंह को जोरदार तमाचा जड़ दिया। कुलदीप ने एक नहीं, बल्कि दो बार रिंकू को थप्पड़ लगाया। कुलदीप के इस बर्ताव से रिंकू का चेहरा पूरी तरह से उतर गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
कुलदीप ने जड़ा रिंकू को तमाचा
दरअसल, मैच के बाद केकेआर और दिल्ली के कुछ खिलाड़ी मैदान पर साथ खड़े थे। इसी दौरान बात करते हुए कुलदीप ने माजाकिया अंदाज में रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। बेशक कुलदीप ने यह थप्पड़ मजाक में लगाया था, लेकिन रिंकू का चेहरा पूरी तरह से उतर गया। कुलदीप ने दोबारा रिंकू को एक और थप्पड़ जड़ा, जिससे रिंकू झल्लाए हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रिंकू ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 25 गेंदो पर 36 रन की अहम पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रिंकू ने 3 चौके और एक छक्का जमाया।
रनों के लिए तरसते दिखे हैं रिंकू
रिंकू सिंह का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है। केकेआर का बैटर इस सीजन रनों के लिए तरसता हुआ नजर आया है। अब तक खेले गए 10 मैचों में रिंकू सिर्फ 169 रन ही बना सके हैं। इस सीजन रिंकू का सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा है। रिंकू के बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। रिंकू की खराब फॉर्म का असर कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन में भी नजर आया है। केकेआर ने इस सीजन अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 4 में जीत नसीब हुई है। वहीं, 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।