Kuldeep Slapped Rinku: केकेआर ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया। मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। वीडियो में कुलदीप यादव रिंकू सिंह को दो थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए। भले ही कुलदीप ने यह तमाचा माजाकिया अंदाज में जड़ा था, लेकिन बाकी प्लेयर्स के सामने हुई इस हरकत से रिंकू का चेहरा उतर गया। कुलदीप-रिंकू टीम इंडिया के लिए साथ खेलते हैं और दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हैं।
मगर कुलदीप द्वारा जड़े गए दूसरे थप्पड़ पर रिंकू झल्लाए हुए नजर आए। बेशक कुलदीप का रिंकू के प्रति यह बर्ताव मजाक में था, लेकिन इसने आईपीएल के सबसे बड़े थप्पड़ कांड की यादें ताजा कर दीं हैं। साल 2008 में हरभजन ने कुछ इसी तरह मैच के बाद श्रीसंत को तमाचा जड़ दिया था, जिसके बाद भज्जी पर बैन लगा दिया गया था।
हरभजन ने जब श्रीसंत को जड़ा था तमाचा
बात साल 2008 की है। हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला गया। मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे। तभी अचानक से किसी बात को लेकर हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। चारों तरफ कैमरे और साथी प्लेयर्स के सामने थप्पड़ जड़े जाने से श्रीसंत भावुक हो उठे थे। बीच मैदान पर ही श्रीसंत को रोते हुए देखा गया था। उस समय पंजाब टीम के हिस्सा रहे कुमार संगाकारा श्रीसंत को चुप कराते और समझाते हुए दिखाई दिए थे।
भज्जी पर लगा था बैन
हरभजन की इस हरकत पर जमकर बवाल हो गया था। भज्जी पर 11 मैचों का बैन लगा दिया गया था। इस सीजन में बाकी मैचों में हरभजन खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे। इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी ठोका गया था। हरभजन की हर तरफ जमकर आलोचना भी हुई थी। हाल ही में हरभजन ने 17 साल बाद अपनी हरकत के लिए ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी थी। भज्जी ने लिखा था कि उन्होंने जो भी किया वो सही नहीं था और वह उनकी गलती थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था। भज्जी का कहना था कि वो इंसान हैं और उनसे गलती हुई वह भगवान नहीं हैं।