Kuldeep Yadav Yogi Adityanath: टीम इंडिया के खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। जहां उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी अपने घर कानपुर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सोमवार को एक खास शख्स से मुलाकात की। कुलदीप ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सीएम योगी ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा- T-20 विश्वकप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई। इस पर कुलदीप ने रिप्लाई करते हुए लिखा- आप से मिलकर काफी अच्छा लगा सर।
सीएम ने दिया गिफ्ट
सीएम ने कुलदीप यादव को स्पेशल गिफ्ट दिया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनवाया गया विशेष चांदी का सिक्का था। इस सिक्के को शिष्टाचार भेंट के बाद स्मृति चिह्न के तौर पर दिया जाता है। आपको बता दें कि कुलदीप यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उन्होंने वहां के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए कई कीर्तिमान बनाए। 29 साल के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जून 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और जुलाई में विंडीज के खिलाफ ही टी-20 डेब्यू किया था।