India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 11 नवंबर को पहला मुकाबला बड़ौदा में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड को इस मैच में दमदार शुरुआत मिली. हालांकि कुलदीप यादव के ब्लंडर से भारत को पहला विकेट मिलने में काफी देरी हो गई. यादव ने आसान कैच छोड़ दिया.
कुलदीप यादव ने कर दी गलती
छठे ओवर के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर हेनरी निकोल्स ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला. बल्ले से सही संपर्क न होने के कारण गेंद हवा में काफी देर तक रही. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे कुलदीप यादव के हाथ में गेंद गई. लेकिन उन्होंने आसान भरा कैच छोड़ दिया. इस दौरान कीवी बल्लेबाज निकोल्स ने भागकर एक रन लिया. जीवनदान मिलने के बाद निकोल्स और ड्वेन कॉन्वे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. कॉन्वे ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि निकोल्स ने 69 गेंदों में 62 रनों की दमदार पारी खेली. कुलदीप का कैच छोड़ना भारतीय टीम को भारी पड़ गया.
---विज्ञापन---
ऐसा है मैच का हाल
37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना चुकी है. विल यंग ने 16 गेंदों में 12 रन बनाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी 19 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया. क्रीज पर डैरिल मिचेल 33 और मिचेल हे 12 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. हर्षित राणा ने अब तक 2 विकेट और मोहम्मद सिराज के अलावा कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिली है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: जो 27 साल में नहीं हुआ वो कॉनवे-निकोल्स ने कर दिखाया, वडोदरा में किया बड़ा कमाल
पहले वनडे मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बिना बल्ला थामे ही किंग कोहली ने तोड़ डाला सौरव गांगुली का रिकॉर्ड, नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि