Who is Nikhil Sosale: आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. खिताब जीतने के बाद टीम के साथ चीजें सही होती नजर नहीं आ रही है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जा रहा था तभी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच जाने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वक्त के साथ ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
विराट-अनुष्का के साथ कई तस्वीरें
गिरफ्तारी के बाद जब निखिल सोसले की प्रोफाइल को देखा गया तो उनके साथ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कई तस्वीरें देखने को मिली. आईपीएल में भी मैच के दौरान निखिल इन दोनों के साथ नजर आ चुके हैं. निखिल सोसले की वाइफ मालविका नायक को अनुष्का शर्मा के साथ आईपीएल 2025 के दौरान स्टैंड्स में बैठे देखा गया था.
---विज्ञापन---
क्या काम करते हैं निखिल सोसले?
लिंक्डइन प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उनका जन्म 18 अगस्त 1986 को हुआ था. आरसीबी से वो शुरुआती सालों से ही जुड़े हुए हैं और बीते 2 सालों से वो फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग और रेवेन्यू चीफ है. वो डियाजियो इंडिया नाम की कंपनी के लिए काम करते हैं जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का संचालन करती है. डियाजियो इंडिया के पास आरसीबी के मालिकाना हक हैं.
---विज्ञापन---
एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार
सामने आ रही जानकारी के अनुसार पुलिस ने भगदड़ मामले में एक्शन लेते हुए सुबह करीब 6.30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस मामले में सीधे तौर पर गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. इसके बाद निखिल सोसले के साथ साथ 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़िए- नए अंदाज में दोबारा शुरू होगी चैंपियंस लीग टी20! ECB ने दिए वापसी के संकेत