IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह तैयार है. दिल्ली ने हाल ही में ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया है. हालांकि पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में शानदार खेल नहीं दिखाया था. आईपीएल 2025 में टीम की कमान अक्षर पटेल ने संभाली थी. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम खासा प्रभावित नहीं कर सकी. अब दिल्ली कैपिटल्स अपना कप्तान बदलने जा रही है.
दिल्ली कैपिटल्स बदलने वाली है कप्तान
न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स अपना कप्तान बदलने की तैयारी में है. फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाने जा रही है. पिछले सीजन दिल्ली टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी. टीम का सफर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खत्म हो गया था. दिल्ली कैपिटल्स को 14 मैचों में 7 जीत और 6 हार मिली थी. हालांकि अब दिल्ली आईपीएल 2026 में केएल राहुल को कप्तान बनाना चाहती है, जिनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का लंबा अनुभव रहा है. दिल्ली ने आगामी सीजन के लिए अपने स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क को रिटेन किया था. इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था.
---विज्ञापन---
कैसी रही है केएल राहुल की कप्तानी?
केएल राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. उन्होंने 64 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 32 मैच जीते हैं और 30 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 2 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IN, ईशान किशन OUT, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड आईपीएल 2026 के लिए
केएल राहुल, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अजय मंडल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, नितीश राणा, औकिब डार, बेन डकेट, डेविड मिलर, पथुम निस्संका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल