TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले KL Rahul ने खेली धांसू पारी, 9 चौके लगाकर पंजाब के उड़ाए होश

KL Rahul Half Century: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में केएल राहुल ने 30 जनवरी को दमदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया. राहुल ने इस दौरान शतकीय साझेदारी भी की. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

KL Rahul

KL Rahul: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले देश में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं. 29 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. कर्नाटक और पंजाब के बीच मैच खेले जा रहे हैं. कर्नाटक के लिए केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई.

केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक

केएल राहुल ने 87 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके अपने नाम किए. इसके अलावा 67.81 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये अच्छे संकेत हैं. केएल राहुल ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरे मैच में 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच की 2 पारियों में 60 और नाबाद 66 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: INDU19 vs PAKU19: टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान का होगा बोरिया बिस्तर पैक, महामुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

इस मैच में उन्होंने कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी भी की. हालांकि केएल राहुल शतक से चूक गए. 27.4 ओवर में हरप्रीत बरार ने बोल्ड कर दिया.

75 रनों से पीछे है कर्नाटक

मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 ओवर में 309 रन बनाए हैं. पंजाब की ओर से अभिजीत गर्ग ने 81 और इमानजोत सिंह चहल ने 140 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, जिसके जवाब में उतरी कर्नाटक की टीम 80 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 234 रन बना चुकी है. खबर लिखे जाने तक कर्नाटक 75 रन से पीछे है. केएल राहुल का फर्स्ट क्लास मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 44.18 की औसत के साथ 8527 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 शतक के अलावा 40 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: 156.7 KM की रफ्तार से मचेगा बवाल, T20 World Cup से पहले भारत का सबसे तेज गेंदबाज वापसी के लिए तैयार!


Topics:

---विज्ञापन---