TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर केएल राहुल, 24 रन बनाते ही हो जाएगा बड़ा करिश्मा

KL Rahul: केएल राहुल पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह 24 रन बनाते ही बड़ा कारनामा अपने नाम कर लेंगे।

KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में अपनी बल्लेबाजी का हुनर पूरी दुनिया के साथ दिखाया है। इस सीरीज में अब तक सलामी बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें केएल राहुल पर रहेंगी। वह 24 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

केएल राहुल के पास बड़ा मौका

दरअसल, केएल राहुल ने अब तक टेस्ट में केनिंग्टन ओवल में 249 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि अगर वह इस मैदान पर 24 रन बना लेते हैं तो राहुल सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर इस मैदान पर भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 272 रन बनाए हैं। वहीं पहला स्थान राहुल द्रविड़ का है, जिन्होंने 443 रन बनाए हैं। रवि शास्त्री तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 253 रन बनाए हैं, जबकि पांचवें नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम है। उनके बल्ले से इस मैदान पर 241 रन निकले हैं।

---विज्ञापन---

केनिंग्टन ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बैटर

राहुल द्रविड़- 443 रन सचिन तेंदुलकर-272 रन रवि शास्त्री-253 रन केएल राहुल- 249 रन गुंडप्पा विश्वनाथ- 241 रन

राहुल के नाम 4 शतक

केएल राहुल अब तक इंग्लैंड में 4 शतक बना चुके हैं। अगर राहुल एक और शतक बना देतें हैं तो वह इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सचिन ने भी इंग्लैंड की सरजमीं पर कुल 4 शतक लगाए हैं। राहुल ने भारत के लिए साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक वह खेले गए 62 टेस्ट मैच में 3768 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से अब तक 10 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। फिलहाल राहुल शानदार फॉर्म में हैं।

---विज्ञापन---

511 रन बना चुके हैं राहुल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक केएल राहुल 511 रन बना चुके हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। राहुल ने 8 पारियों में अब तक 63.87 की औसत के साथ रन बनाए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---