India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे. लेकिन खराब गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने मैच हारने का असली कारण भी बताया है. साउथ अफ्रीका की ओर से इस मैच में एडेन मार्करम और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी की.
हार के बाद क्या बोले केएल राहुल
हार के बाद राहुल ने कहा कि यह मुश्किल नहीं है, क्योंकि ओस बहुत अधिक है और दूसरी पारी में गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है. मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. आज अंपायरों ने गेंद बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टॉस अहम भूमिका निभाता है. हमेशा कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हम बेहतर कर सकते थे. बल्ले से, मुझे पता है कि 350 का स्कोर अच्छा लग रहा है, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही चर्चा चल रही थी कि हम गीली गेंद से गेंदबाजों को राहत देने के लिए 20-25 अतिरिक्त रन कैसे बना सकते हैं.
---विज्ञापन---
राहुल को लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना टीम इंडिया को महंगा पड़ गया. इसके अलावा विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऋतुराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखना बहुत अच्छा था. विराट, हमने उन्हें 55 या 53 बार ऐसा करते देखा है. वह बस अपना काम करते रहते हैं. ऋतु को बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में कितनों पर लगेगी बोली? इतने विदेशी और भारतीय शामिल, आंकड़ा आया सामने
ऐसा था मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 358/5 रन बनाए थे. भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 43 गेंदों में 66 रन बनाए थे. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 98 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टेम्बा बावुमा ने 48 गेंदों में 46 रन बनाए. इसके अलावा मैथ्यू ब्रीटजके ने 64 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों में 54 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: Virat Kohli को मिला तूफानी बल्लेबाजी का इनाम, शुभमन गिल को हुआ नुकसान