KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स 2025 में अपने खिताबी बचाव के लिए तैयार है। शाहरुख खान की टीम केकेआर को इस रास्ते में पहली चुनौती विराट कोहली की आरसीबी से मिल रही है। आईपीएल 2025 के आज होने वाले आगाज से पहले केकेआर ने कप्तान बदलकर नई स्ट्रेटजी के साथ उतरने की तैयारी कर ली है। इस मैच में RCB के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।
RCB ने इस स्टार खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया
KKR के खिलाफ मैच में RCB ने भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया है। भुवनेश्वर ने अब तक 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह आईपीएल इतिहास में लगातार दो बार पर्पल कैप जीतने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने 2016 में 17 मैचों में 23 विकेट और 2017 में 14 मैचों में 26 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी। भुवनेश्वर ने आईपीएल में अब तक 1670 डॉट बॉल्स फेंकी हैं, जो लीग में सबसे अधिक है। लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा था। आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
RCB ने जीता टॉस
आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
केकेआर की इस मैच के लिए प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स इस मुकाबले के लिए
केकेआर - एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।
आरसीबी - देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।