KKR vs RCB Weather: इंतजार की घड़िया बस खत्म होने को है। भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला ही ब्लॉकबस्टर होगा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के सामने आरसीबी की चुनौती होगी। पिछले सीजन दोनों ही दफा कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को धूल चटाई थी। केकेआर की टीम इस सीजन नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। वहीं, आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी गई है। आईपीएल 2025 के पहले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और इंद्र देव ईडन गार्डन्स में रोमांचक मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकते हैं।
पहले मैच में ही बारिश बनेगी विलेन?
केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। मैच की शुरुआत के समय पर बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है, लेकिन 11 बजे के करीब इंद्र देव ऐतिहासिक मैदान पर जमकर बरस सकते हैं। मुकाबले के अंतिम क्षणों में बारिश होने के चांस 70 प्रतिशत से भी ज्यादा हैं। कोलकाता में 20 से 22 मार्च के बीच में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। ओपनिंग मुकाबला अगर बारिश के चलते धुलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिए जाएंगे।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की पिच पर बल्लेबाजों की फुल मौज रहती है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिसके चलते शॉट्स लगाना काफी आसान होता है। पिच में बढ़िया बाउंस की वजह से शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। ईडन गार्डन्स ने अब तक कुल 93 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 38 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 55 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है।
यानी कोलकाता के होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। आरसीबी और केकेआर आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 34 बार मैदान पर उतरे हैं, जिसमें से 20 में जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी है, तो 14 मैचों में आरसीबी ने जीत का स्वाद चखा है।