KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब चंद ही घंटे रह गए हैं। पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। केकेआर ने आगामी सीजन की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को दी है। केकेआर इस सीजन अपने खिताब को बचाने की नियत से उतरेगी। पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ केकेआर की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? आइए जानते हैं।
सलामी जोड़ी पर एक नजर
आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में केकेआर की ओर से सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ओपन कर सकते हैं। नरेन केकेआर के लिए पिछले कुछ सालों से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में कमाल कर रहे हैं, जबकि क्विंटन डी कॉक इस साल ही केकेआर से जुड़े हैं। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थें। माना जा रहा है कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज इस साल केकेआर के लिए ओपन करेंगे।
Smiles before the stares👀 #KKRvsRCB pic.twitter.com/QBVaPJtYaZ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2025
---विज्ञापन---
मध्यक्रम में ये नाम शामिल
तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे खुद ही मोर्चा संभाल सकते हैं। इससे पहले रहाणे ने सीएसके के लिए मिडिल ऑर्डर में कमाल किया था। वहीं चौथे नंबर पर आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाने वाले वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लोअर मिडिल ऑर्डर में केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग पर एक नजर
स्पिन डिपार्टमेंट में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती