IPL 2025: तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन के लिए नए कप्तान के नाम कर ऐलान कर दिया है।टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को मिली है। टीम का उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को बनाया गया है। KKR ने मेगा नीलामी में अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में साइन किया था। वहीं, वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था।
श्रेयस अय्यर को कर दिया था रिलीज
इससे पहले मेगा ऑक्शन से पहले KKR ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। अय्यर की कप्तानी में ही KKR ने 10 साल के बाद आईपीएल का खिताब जीता था। इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब के कप्तान हैं। वहीं, रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी कप्तानी में एक बार फिर से KKR आईपीएल का खिताब उठाए।
बेहद शानदार रहा है रहाणे का रिकॉर्ड
रहाणे का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 185 मैचों में 4,642 रन बनाए हैं, जिसमें 30 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 105 रन है। घरेलू क्रिकेट में भी रहाणे का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 72 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए, जिसमें 42 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 98 रन रहा। इस प्रदर्शन ने आगामी आईपीएल सीज़न में उनके शानदार फॉर्म की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
वेंकटेश अय्यर ने किया था शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 सीज़न में अय्यर ने 14 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 158.80 रहा। फाइनल मैच में वेंकटेश अय्यर 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा आईपीएल में वेंकटेश अय्यर 50 मैचों में 31.57 की औसत से 1,326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं।