Kevin Pietersen: भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के बैटर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर चीफ सिलेक्टर, हेड कोच और कप्तान के बीच हाल ही में मीटिंग भी हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट में ऐसा खुलासा भी हुआ कि बीसीसीआई टीम के कोचिंग स्टाफ को बढ़ाना चाहता है। बोर्ड की चाहत सपोर्ट स्टाफ में एक बैटिंग कोच को जोड़ने की है। भले ही इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान ना हुआ हो, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पहले ही इस पद पर काम करने की इच्छा जाहिर कर दी है।
पीटरसन बनना चाहते हैं बैटिंग कोच
दरअसल, सोशल मीडिया पर टीम के सपोर्ट स्टाफ में एक बैटिंग कोच को शामिल करने की खबर खूब वायरल हो रही है। ऐसे ही एक पोस्ट पर केविन पीटरसन ने भी कमेंट किया। अतिरिक्त बैटिंग कोच को टीम से जोड़ने के पोस्ट पर पीटरसन ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह इस पद के लिए उपलब्ध हैं। पीटरसन की गिनती इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। अपने करियर के दौरान उन्होंने इंग्लिश टीम को कई मैचों में अकेले दम पर यादगार दिलाई। हालांकि, पीटरसन के पास कोचिंग का कोई अनुभव मौजूद नहीं है।
कोहली संग है अच्छी बातचीत
केविन पीटरसन और विराट कोहली के बीच काफी अच्छी दोस्ती मानी जाती है। मैदान पर इन दोनों को ही कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है, जहां विराट इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मिली करारी हार ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। माना जा रहा है आने वाले दिनों में सिलेक्टर्स टीम और सपोर्ट स्टाफ को लेकर कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं।