TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए बदल गया साउथ अफ्रीका का कप्तान, टेम्बा बावुमा इस वजह से हुए बाहर

ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से अफ्रीका के नियामित कप्तान टेम्बा बावुमा बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है।

ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई में शानदार खेल दिखाया और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि अब साउथ अफ्रीका की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र पर टिकी हुई हैं। टीम इस साइकल में सभी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर फिर से फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। हालांकि आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा टीम से बाहर हो गए हैं।

टेम्बा बावुमा हुए बाहर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान टेम्बा बावुमा को चोट लग गई थी। वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय उन्हें चोट लगी थी। चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए उन्हें आगे स्कैन कराना होगा। ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बावुमा बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज केशव महाराज को कप्तान बनाया गया है। 2 मैच की टेस्ट सीरीज 28 जून से शुरू होगी, जिसका आखिरी मुकाबला 6 जुलाई से खेला जाएगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आईपीएल 2025 में सीएसके की ओर से कमाल का प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को भी प्रोटियाज टीम में मौका मिला है। उन्होंने आईपीएल के अलावा साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के लिए कमाल किया था।

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम

केशव महाराज (कप्तान) , डेविड बेडिंगहैम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हम्जा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ।


Topics:

---विज्ञापन---