TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: 664 का औसत, छह मैचों में 5 शतक…, वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी की जगह पक्की!

Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की झड़ी लगा दी है, जहां उनके बल्ले से एक के बाद शतक निकल रहे हैं।

Karun Nair
Karun Nair: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर यकीनन इस समय अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं। 33 साल के इस क्रिकेटर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रनों का अंबार लगा दिया है, जहां उन्होंने छह पारियों में एक-दो नहीं बल्कि पांच शतक जड़ डाले हैं। बड़ी बात यह है कि इस पूरे टूर्नामेंट में वो अब तक सिर्फ एक बार आउट हुए हैं, जिससे उनका औसत 664 का हो गया है।

छह फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

इस हाहाकारी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी जगह काफी हद तक पक्की कर ली है। दो वनडे और छह टेस्ट खेलने वाले विदर्भ के कप्तान ने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था और अब वह वापसी करने के लिए बेताब हैं। यह भी पढ़ें: ‘बेड रेस्ट’ को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे हंसी आ गई

मिडिल ऑर्डर में एकदम फिट हो सकते हैं नायर?

सिर्फ वनडे सीरीज ही नहीं, नायर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भी फिट नजर आ रहे हैं, जहां वो टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। नायर ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक 4 मैचों में 48 की औसत से 289 रन बनाए हैं। 23 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी शानदार फॉर्म जारी रख पाते हैं या नहीं।

टेस्ट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं नायर

बता दें कि साल 2016 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जमाया था। हालांकि इस पारी के बाद वो एकदम खो से गए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 62 की औसत से 374 रन बनाए हैं। उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस साल उनका वनवास खत्म होगा कि नहीं। यह भी पढ़ें: टेस्ट पीक की दुआ, 5-6 शतक की आस… महाकुंभ में गूंजा विराट कोहली का नाम  


Topics:

---विज्ञापन---