TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

DC vs RR: अभिषेक की गलती से रनआउट हुए करुण नायर? खुल नहीं सका खाता, ड्रेसिंग रूम में फूटा गुस्सा

Karun Nair Runout: करुण नायर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रनआउट होने की वजह से करुण ड्रेसिंग रूम में बेहद गुस्से में दिखाई दिए।

Karun Nair
Karun Nair Runout: आईपीएल में लंबे समय बाद कमबैक करते हुए करुण नायर ने पिछले मैच में बल्ले से गदर मचा डाला था। करुण ने 40 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी करुण से ऐसी ही बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में करुण की किस्मत का साथ नहीं दिया। करुण अनलकी रहे और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। दुख की बात यह रही कि करुण अपना खाता तक नहीं खोल सके। जीरो पर पवेलियन लौटने के बाद करुण का ड्रेसिंग रूम में गुस्सा फूट पड़ा।

करुण हुए रनआउट

जैक फ्रेजर मैकगर्क के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद करुण नायर क्रीज पर उतरे। हर कोई करुण से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था। करुण ने तीन गेंदें खेली थीं, लेकिन वह अभी तक अपना खाता नहीं खोल सके थे। करुण नॉन स्ट्राइक पर खड़े थे। अभिषेक पोरेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर शॉट खेला और दूसरे छोर पर खड़े करुण रन लेने के लिए दौड़ पड़े। अभिषेक पहले क्रीज से थोड़ा बाहर निकले, लेकिन फील्डर को गेंद की तरफ तेजी से आते देखकर उन्होंने करुण को वापस भेज दिया। करुण अपना विकेट बचाने के लिए तेजी से भागे, लेकिन उनसे पहले संदीप शर्मा ने स्टंप बिखेर दिए। करुण को ना चाहते हुए भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

ड्रेसिंग रूम में फूटा गुस्सा

रनआउट होने के बाद करुण नायर काफी गुस्सा नजर आया। सोशल मीडिया पर करुण की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में बेहद गुस्से में दिखाई दिए। पिछले मैच में करुण ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 89 रन की लाजवाब पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान करुण ने 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जमाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए हैं। टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन ठोके। कप्तान अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 14 गेंदों पर 34 रन जड़े। वहीं, स्टब्स 18 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।


Topics:

---विज्ञापन---