TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

चिन्नास्वामी भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐलान, 10 की जगह अब पीड़ितों को मिलेंगे इतने लाख रुपये

Chinnaswamy Stampede: चिन्नास्वामी के मैदान पर हुई भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले 11 लोगों को लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

Chinnaswamy Stampede
Chinnaswamy Stampede: चिन्नास्वामी के मैदान पर हुई भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों की खातिर कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को अब 10 लाख की जगह 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैन्स जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे। हालांकि, तभी मैदान पर भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 33 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐलान

चिन्नास्वामी के मैदान पर हुई भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिजनों की खातिर कर्नाटक सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने पीड़ित परिवारवालों को अब 10 लाख की जगह 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। कर्नाटक सरकार ने यह कदम उस समय उठाया है, जब यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ बुरी तरह से घिर चुका है। केएससीए के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष अपने-अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस मामले को लेकर कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन, आरसीबी और डीएनए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख समेत कुल चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

दरअसल, आरसीबी ने आईपीएल में 17 साल का सूखा करते हुए पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। आरसीबी के चैंपियन बनते ही पूरे बेंगलुरु में जोरदार जश्न शुरू हो गया। आरसीबी ने इस जीत को फैन्स के लिए साथ सेलिब्रेट करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले ही दिन एक इवेंट का आयोजन किया। हालांकि, टीम के जश्न में शामिल होने लाखों की तादाद में फैन्स पहुंचे, जिसके चलते मामला पूरी तरह से बिगड़ गया। मैदान के बाहर ही भगदड़ मच गई और 11 लोग इस भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठे। वहीं, 33 लोग इस दर्दनाक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए।


Topics:

---विज्ञापन---