Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

केन विलियमसन ने तोड़ दिया सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Kane Williamson: केन विलियमसन ने महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही इस कीवी बल्लेबाज ने जैक कैलिस और युनिस खान को भी पीछे छोड़ा है।

Kane Williamson: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन सबसे तेज 9 हजार टेस्ट रन पूरा करने के मामले में विलियमसन ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। वह टेस्ट में 9 हजार रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

केन विलियमसन ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

केन विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन इस दौरान केन ने सुनील गावस्कर के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जैक कैलिस और पाकिस्तान के युनिस खान को पीछे छोड़ दिया। केन विलियमसन ने 181 टेस्ट पारियों में 9 हजार रनों को पूरा किया, जबकि सुनील गावस्कर ने 192 पारियों में 9 हजार टेस्ट रन बनाने का कारनामा किया था। वहीं कैलिस ने 189 और युनिस ने 184 पारियां की मदद से 9 हजार रन बनाए थे। अब विलियमसन ने इन 3 दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए अपना झंडा गाड़ दिया है। बता दें कि टेस्ट में सबसे कम पारियों में 9 हजार रन पूरा करने का कारनामा कुमार संगाकारा के नाम है। उन्होंने 172 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम स्टीव स्मिथ का है। उन्होंने 174 पारियों में 9 हजार रन बनाए थे। इसके अलावा राहुल द्रविड़ को 9 हजारी बनने में 176 पारियों की मदद लेनी पड़ी थी।

शानदार फॉर्म में केन विलियमसन

केन विलियमसन ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भाग नहीं लिया था। वह इंजरी की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वापसी की और बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में इंग्लिश टीम के खिलाफ 93 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 86 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली।

मैच का हाल

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 499 रन बनाए। वहीं तीसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 155/6 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के पास 4 रन की बढ़त है। यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज


Topics:

---विज्ञापन---