TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ICC ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को बनाया इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, पीछे रह गए यशस्वी -रेड्डी

ICC Men's Emerging Cricketer of the Year 2024: आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 का खिताब श्रीलंका के उभरते हुए खिलाड़ी को दिया है।

Kamindu Mendis: आईसीसी ने 26 जनवरी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के खिताब के लिए कामिंडू मेंडिस को चुना है। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। तीनों ही प्रारूपों में मेंडिस ने अपना लोहा मनावाया है। अब इस उभरते हुए बल्लेबाज को आईसीसी ने बड़े खिताब से नवाजा है।

शानदार रहा साल 2024

कामिंडू मेंडिस ने श्रीलंका की ओर से बीते वर्ष कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी प्रारूपों में 50 से भी ज्यादा की औसत के साथ रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने साल 2024 से पहले श्रीलंका के लिए केवल 1 टेस्ट मैच खेला था। लेकिन साल 2024 में इस खिलाड़ी ने सभी प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेंडिस साल 2024 के उन बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा मेंडिस ने 5 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

ऐसा रहा है करियर

श्रीलंका के लिए मेंडिस ने 10 टेस्ट मैच में 74 की औसत के साथ 1110 रन बनाए हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 5 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं 17 वनडे खेलते हुए मेंडिस ने 31.27 की औसत के साथ 344 रन बनाए हैं। वहीं 23 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 19.05 की औसत के साथ 381 रन बनाए हैं।

पीछे छूटे यशस्वी और रेड्डी

वहीं आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब यशस्वी जायसवाल और नितीश रेड्डी को नहीं दिया। ये दो खिलाड़ी भी इस खिताब के दावेदार थे। बाएं हाथ के यशस्वी ने भी साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक के अलावा कई शतक भी बनाए थे। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए टी-20 प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी की और बाद में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने इस सीरीज में शतक भी जमाया था। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जश्न तिलक ने मनाया, लेकिन याद आ गए विराट, जमकर वायरल हो रहा VIDEO


Topics:

---विज्ञापन---