TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स में कहर बनकर टूटे Kagiso Rabada, नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, जैक कैलिस का रिकॉर्ड चकनाचूर

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। रबाडा ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है।

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 144 रन रन लगा दिए हैं। पहली पारी में कहर बरपाने के बाद कगिसो रबाडा का जादू दूसरी इनिंग में भी देखने को मिला। रबाडा ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को दूसरी इनिंग में भी एक ही ओवर में चलता किया। वहीं, दूसरे स्पेल में उन्होंने कंगारू पारी को संभालने में जुटे एलेक्स कैरी की 43 रन की पारी का भी अंत किया। रबाडा ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ ही दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री मार ली है। प्रोटियाज गेंदबाज ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है।

दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए रबाडा

लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में रबाडा अब तक 8 विकेट निकाल चुके हैं। दूसरी इनिंग में तीन विकेट चटकाने के साथ ही रबाडा तीनों ही फॉर्मेट को मिलाकर साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप फाइव गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया है। रबाडा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 574 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, कैलिस ने अपने करियर में 572 विकेट निकाले थे। रबाडा ने 574 विकेट सिर्फ 242 मैचों में झटके हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पोलक के नाम है, जिन्होंने 414 मैचों में कुल 823 विकेट चटकाए हैं।

पहली पारी में भी बरपाया था कहर

कगिसो रबाडा का जादू डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में भी देखने को मिला था। रबाडा के आगे कंगारू टीम का बैटिंग ऑर्डर पानी मांगता हुआ नजर आया था। उन्होंने 15.4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 51 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। रबाडा ने ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, वेबस्टर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को चलता किया था। ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है और अभी टीम के 2 विकेट बाकी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---