Australia vs South Africa 1st ODI: टी20 सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो चुका है।
कागिसो रबाड़ा वनडे सीरीज से हुए बाहर
सीरीज के पहले वनडे के दौरान फैंस को उस वक्त झटका लगा जब उनके सामने ये जानकारी आई कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा सीरीज से बाहर हो गए हैं। सोमवार को उनका स्कैन हुआ और पाया गया कि रबाड़ा के टखने में गंभीर चोट लगी है। सीरीज से बाहर होने के बाद फिलहाल रबाड़ा ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और साउथ अफ्रीकी मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।
---विज्ञापन---
इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
कागिसो रबाड़ा साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, ऐसे में उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रबाड़ा के बाहर होने के बाद क्वेना मफाका को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टी20 सीरीज में क्वेना मफाका साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए थे।
---विज्ञापन---
रबाड़ा की गैरमोजूदगी में अब मार्को जेनसन नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और मफाका शामिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उसमें केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और प्रेनेलन सुब्रायन दिखाई देंगे।
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन
ये भी पढ़ें:-DPL 2025: प्लेऑफ्स की उम्मीदों को नई दिल्ली टाइगर्स ने रखा जिंदा, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल