T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 दिसंबर को किया गया था. टी-20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टी-20 विश्व कप 2026 से पहले स्टार भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी भारत के लिए साल 2021 में खेला था. इसके बाद स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला.
स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास
टी-20 विश्व कप 2026 से पहले भारत के स्टार खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 37 साल कृष्णप्पा ने भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर डेब्यू किया. कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला. हालांकि वह अपने करियर में भारत के लिए एक ही वनडे मैच खेल पाए हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कर्णाटक के लिए लंबा खेला है. इसके अलावा आईपीएल में भी गौथम ने लंबा खेला है. कृष्णप्पा गौथम ने आईपीएल में एलएसजी, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि वह सीएसके का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उन्हें सीएसके से खेलने का मौका नहीं मिला.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल
---विज्ञापन---
करियर पर एक नजर
गौथम ने भारत के लिए 1 वनडे मैच में 1 विकेट के अलावा बैटिंग में 2 रन बनाए हैं. वहीं , 59 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 224 विकेट लेने के अलावा 1419 रनों को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा लिस्ट A में उन्होंने 68 वनडे मैचों में 96 विकेट लेने के अलावा 630 रन भी बनाए हैं. वहीं 92 टी-20 मैच में उन्होंने 74 विकेट के अलावा 734 रन भी बनाए हैं.
आईपीएल में उन्होंने 3 टीमों के लिए कुल 36 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 21 विकेट लेने के अलावा 247 रन भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते-बनाते चूक गए शुभमन गिल? ‘सिलेक्शन’ मीटिंग का सच आया सामने!