Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Punjab kings को मिली दोहरी खुशी, IPL 2025 में धमाल मचाने लौट रहे दो धाकड़ विदेशी खिलाड़ी

Punjab Kings IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए एक साथ दो अच्छी खबर आई है। टीम के दो धाकड़ विदेशी खिलाड़ी भारत लौट रहे हैं।

Punjab Kings
Punjab Kings IPL 2025: एक हफ्ते ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का घमासान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में जुटी पंजाब किंग्स को दोहरी खुशी मिली है। टीम के दो धाकड़ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत लौट रहे हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 में जीत नसीब हुई है। वहीं, 3 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

पंजाब को मिली दोहरी खुशी

दरअसल, पीटीआई की खबर के अनुसार, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए लौट रहे हैं। यह दोनों ही प्लेयर पंजाब के लास्ट दो लीग मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, इंग्लिस-स्टोइनिस रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। स्टोइनिस-इंग्लिस प्लेऑफ के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्टोइनिस बल्ले और गेंद दोनों से ही अहम भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, इंग्लिस इस सीजन पंजाब की ओर से खेलते हुए अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।

प्लेऑफ टिकट के करीब पंजाब

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 7 में जीत नसीब हुई है, जबकि 3 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। पंजाब के अभी कुल 15 पॉइंट हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब को बचे हुए तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत चाहिए। हालांकि, अगर पंजाब दो मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो टीम टॉप टू में भी फिनिश कर सकती है। बल्लेबाजी में प्रभसिमसन सिंह और प्रियांश आर्या ने इस सीजन खूब प्रभावित किया है। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी जमकर रन निकल रहे हैं। गेंदबाजी में मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल टीम के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---