Josh Cobb Retire: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर जोश कोब ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रिटायरमेंट लेने के बाद अब जोश वारविकशायर में बॉयज एकेडमी के प्रमुख की भूमिका में दिखाई देंगे। वारविकशायर की बॉयज एकेडमी से जैकब बेथेल, डैन मूसली, रॉब येट्स जैसे कई शानदार खिलाड़ी निकले हैं। 17 साल की उम्र में जोश कोब ने अपने करियर की शुरुआत की थी, जिस पर अब उन्होंने विराम लगा दिया है।
17 साल की उम्र में किया था करियर शुरू
जोश कोब ने साल 2007 में 17 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत लीसेस्टरशायर से की थी। इसके अलावा कोब 2013 में ढाका ग्लेडिएटर्स के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे और हंड्रेड में वेल्श फायर की कप्तानी भी की। ब्लास्ट फाइनल में जोश ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। जिसमें उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 1,2,3 या 4 नहीं, बल्कि 13 स्टेडियमों में आयोजित हो सकती है ओपनिंग सेरेमनी
संन्यास के बाद क्या बोलो जोश कोब
जोश कोब ने संन्यास के बाद कहा "18 साल पहले डेब्यू करने के बाद से यह बहुत ही मजेदार सफर रहा है, जिसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं। मैं उन लोगों के लिए बहुत आभारी हूं जिनसे मैं मिला हूं, जिन जगहों की यात्रा की है और इतने सालों में जो यादें बनाई हैं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है।"
जोश कोब का क्रिकेट करियर
जोश कोब ने अपने क्रिकेट करियर में 138 फर्स्ट क्लास, 100 लिस्ट ए और 210 टी20 मैच खेले थे। फर्स्ट क्लास में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5552 रन और 20 विकेट चटकाए थे। लिस्ट ए में जोश ने 3338 रन और 35 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा टी20 में 4262 रन और 78 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- Kabaddi World Cup 2025: स्कॉटलैंड ने रोका भारत की जीत का सिलसिला, ऐसा रहा मैच का हाल