ICC Chairman Election: आईसीसी के चेयरमैन पद पर नवंबर के महीने में चुनाव होने हैं। इस पद के लिए सबसे आगे बीसीसीआई के सचिव जय शाह का नाम चल रहा है। माना जा रहा है कि इस पद के लिए वह इस महीने नामांकन भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर जय शाह ने इस पद के लिए नामांकन किया तो उनका आईसीसी का नया अध्यक्ष बनना लगभग तय है, क्योंकि जय शाह को अध्यक्ष बनने के लिए जितने वोट चाहिए होंगे उतने वोट बीसीसीआई के पास मौजूद हैं।
कौन से क्रिकेट बोर्ड देंगे समर्थन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद पर अगर जय शाह चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें कई क्रिकेट बोर्ड से खुला समर्थन मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जय शाह को पहले से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का खुला समर्थन प्राप्त है। वहीं, कई क्रिकेट बोर्ड भी जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुने जाने के पक्ष में हैं। नियमों के मुताबिक जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन बनने के लिए पहले किसी और बोर्ड को उनका नाम प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड तैयार हैं।
चाहिए होंगे कितना वोट
जय शाह की लोकप्रियता लगभग तमाम क्रिकेट बोर्ड में है। मौजूदा समय में वो बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ ICC के वित्त मामलों की सब- समिति के प्रमुख भी हैं। आईसीसी के चेयरमैन पद पर कुल 16 मतदान सदस्यों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। अगर चुनाव होते हैं, तो जय शाह को चुनाव जीतने के लिए केवल 51 प्रतिशत यानी कि कुल 9 वोट की ही जरूरत होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि वो इससे अधिक वोट प्राप्त कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, अब देंगे एक और ‘खुशखबरी’