India vs Australia 3rd Test: एडिलेड के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। पिछले मैच की हार को भुलाकर टीम इंडिया अब एक बार फिर से गाबा में मेहमान टीम को धूल चटाना चाहेगी। वहीं तीसरे टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान की रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक की तस्वीरें सामने आई है, लेकिन तेज जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। जिससे फैंस की थोड़ी चिंता जरूर बढ़ी है।
क्यों शामिल नहीं हुए बुमराह?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की लंबी सीरीज खेलनी है, जिसके 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों मैचों में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। टीम इंडिया बुमराह पर ज्यादा निर्भर दिखी। ऐसे में टीम इंडिया के थिंक-टैंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में उनके कार्यभार का ध्यान रखना है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित-कोहली के ‘विराट’ प्रदर्शन से ही बनेगी बात, गाबा में दांव पर है साख
तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ज्यादा प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। क्योंकि दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी संघर्ष करते हुए दिखाई दी। तीन पारियों में टीम इंडिया 200 से कम रनों से पहले ही ऑलआउट हो गई थी।
जायसवाल-नीतीश का प्रदर्शन रहा अच्छा
अभी तक खेले गए दो मैचों में यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा है। पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने शानगार शतक लगाया था, हालांकि वे दोहरे शतक से चूक गए थे। अभी तक इस सीरीज में जायसवाल ने 185 रन बनाए हैं। इसके अलावा पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में नीतीश ने 42-42 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नीतीश दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से अभी तक 163 रन निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: सिराज के सपोर्ट में उतरे रोहित शर्मा, कुछ ऐसे दिया साथ