Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पीठ में चोट के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके बाहर होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। क्योंकि बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए काफी अहम थे। हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने तस्वीर भी साझा की है।
बुमराह ने शेयर की तस्वीर
जसप्रीत बुमराह ने 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें तेज गेंदबाज जिम में नजर आ रहा है। तस्वीर से साफ हो गया कि बुमराह जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्द से जल्द फिट होकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। बुमराह ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘Rebuilding’।
पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बुमराह भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। उनके बाहर होने के बाद फैंस के अलावा टीम को भी बड़ा झटका लगा था
बुमराह की इस पोस्ट पर भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘आपका इंतजार रहेगा’
View this post on Instagram
इस खिलाड़ी को मिला मौका
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में हर्षित राणा को मौका मिला है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया है।
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट झटके थे। हालांकि अब भारतीय टीम को तेज गेंदबाज की कमीं चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग की कमान मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह संभालेंगे। माना जा रहा है कि अब बुमराह आईपीएल 2025 में क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।