ICC Latest Test Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है। बुमराह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रविंद्र जडेजा भी टॉप पर काबिज हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज नोमान अली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है और उन्होंने टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री मार ली है। बुमराह के बाद पैट कमिंस दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जबकि तीसरी पोजीशन पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कब्जा है।
बुमराह टॉप पर बरकरार
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। बुमराह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का रहा था। जस्सी ने 5 मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह के अब कुल रेटिंग पॉइंट 908 हो गए हैं। बुमराह के बाद पैट कमिंस 841 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं, जबकि कगिसो रबाडा 837 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
नोमान अली की टॉप 10 में एंट्री
पाकिस्तान के गेंदबाज नोमान अली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का इनाम आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नोमान ने अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए कुल 6 विकेट झटके थे। नोमान टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। पाकिस्तानी गेंदबाज के अब कुल 761 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। पिछले कुछ समय में नोमान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जड्डू टॉप पर काबिज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं। ताजा टेस्ट रैंकिंग में जड्डू के 400 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर मार्को यानसन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मेहंदी हसन 284 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।