TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

5 चौके, 9 छक्के…ईशान किशन ने उड़ाया तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा, 27 गेंदों में टीम को दिला डाली जीत

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा डाला है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में ईशान ने 334 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई।

Ishan Kishan
Ishan Kishan Syed Mushtaq Ali: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा डाला है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान ने सिर्फ 23 गेंदों पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान ईशान ने 334 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ कर डाला। तूफानी इनिंग में ईशान ने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए। ईशान की विस्फोटक बैटिंग के बूते झारखंड ने 94 रन का लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में चेज कर लिया।

ईशान ने मचाया धमाल

अरुणाचल प्रदेश ने झारखंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम का यह फैसला एकदम गलत साबित हुआ। झारखंड के गेंदबाजों ने आगे अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। गेंदबाजी में झारखंड की ओर से अनुकूल रॉय ने कहर बरपाते हुए चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, रवि कुमार यादव ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके। 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम को ईशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। ईशान को देखकर लगा कि मानो वह ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर मैदान पर उतरे हैं। अरुणाचल प्रदेश का गेंदबाजी अटैक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के आगे मजाक बनकर रह गया। ईशान ने सिर्फ 23 गेंदों पर 77 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान 334 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए ईशान ने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए। ईशान की तूफानी बल्लेबाजी ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया और झारखंड ने सिर्फ 27 गेंदों में ही 94 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

मेगा ऑक्शन में मिले 11.25 करोड़

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में ईशान किशन के नाम पर जमकर बोली लगी। ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया। ईशान लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। हालांकि, इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। ईशान भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2003 में खेला था। इसके बाद से उन्हें इंटरनेशनल स्टेज पर अपना दमखम दिखाने का मौका नहीं मिला है।


Topics:

---विज्ञापन---