T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए ईशान किशन को मौका मिला है. वह 2 साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 500 से अधिक रन बनाते हुए झारखंड को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जिताया. ऐसे में अब उनके शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने ईशान को तोहफा दिया है. उनका चयन अब टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया गया है.
शुभमन गिल हुए बाहर
टी-20 विश्व कप 2026 के लिए शुभमन गिल का पत्ता साफ हो गया है. गिल लगातार टी-20 में खराब प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए बाहर कर दिया गया है. शुभमन के बाहर होने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टी का उपकप्तान भी बदल गया है. गिल की जगह अक्षर पटेल को उपकप्तानी का जिम्मा मिला है. भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी से करेगी, जहां पर टीम का सामना यूएसए से होगा. टूर्नामेंट का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.
---विज्ञापन---
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया ऐलान, उप कप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर
T20 World Cup 2026: टीम इंडिया का मैच शेड्यूल
| तारीख | मैच | स्थान |
|---|---|---|
| 7 फरवरी 2026 | भारत vs USA | मुंबई |
| 12 फरवरी 2026 | भारत vs नामीबिया | दिल्ली |
| 15 फरवरी 2026 | भारत vs पाकिस्तान | कोलंबो |
| 18 फरवरी 2026 | भारत vs नीदरलैंड्स | अहमदाबाद |