Ishan Kishan Break Comeback Update, Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद चल रहा है। साउथ अफ्रीका दौरे से उनके द्वारा अपना नाम वापस लेने और मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लेने के बाद यह बवाल शुरू हुआ। वह ब्रेक लेने के बाद कई इवेंट में दिखे जिससे बोर्ड की नाराजगी की खबरें आईं। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की कोच और मैनेजमेंट द्वारा सलाह दी गई उसे उन्होंने नहीं माना। फिर अब हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में प्रैक्टिस का वीडियो सामने आने के बाद वह बुरा फंस गए। इन्हीं सब बातों पर अपडेट मिला है और ताजा जानकारी सामने आई है।
कब होगी ईशान किशन की वापसी?
ईशान किशन को लेकर अब नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अब जहां तक यह मन बना लिया है कि एक ऐसा नियम लाया जाएगा कि आईपीएल से पहले खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य होगा। इसी कड़ी में यह कहा जा रहा है कि ईशान किशन को अगर आईपीएल खेलना है तो उनको झारखंड के लिए बचे हुए आखिरी राउंड मैच में 16 तारीख से राजस्थान के खिलाफ जरूर खेलना पड़ सकता है। बोर्ड ने उन्हें साफ नसीहत भी दे दी है ऐसी खबरें हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है ईशान आईपीएल 2024 से पहले भी एक टूर्नामेंट में शिरकत कर सकते हैं।
IPL से पहले खेलेंगे ये टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन मुंबई में होने वाले डी वाई पाटिल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगे। उससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है। यानी आईपीएल में अगर ईशान किशन को बिना किसी विवाद के खेलना है तो उन्हें ऐसा करना पड़ेगा। अब जानते हैं कि ईशान ने ब्रेक क्यों लिया था और अभी तक वह रणजी ट्रॉफी खेलने क्यों नहीं उतरे।