TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ईशान किशन बने कप्तान, वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेलेंगे ये बड़ा टूर्नामेंट

Ishan Kishan appointed captain: ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. इसके बाद वह पहले टीम इंडिया से बाहर हुए. इसके बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. अब ईशान की टीम इंडिया में वापसी हुई है. लेकिन इससे पहले उन्हें कप्तान भी बनाया गया है.

ईशान किशन साल 2023 में

Ishan Kishan appointed captain: टी-20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ईशान किशन को टीम इंडिया में चुना गया है. उनकी 2 साल बाद वापसी टीम इंडिया में हुई है. ईशान ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. अब ईशान को फिर एक बार बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें विश्व कप 2026 से पहले कप्तान नियुक्त किया गया है.

ईशान किशन को मिली कप्तानी

ईशान किशन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए झारखंड का कप्तान नियुक्त किया गया है. ईशान ने हाल ही में झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी कप्तानी में टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताया था. ईशान की कप्तानी की तारीफ पूरी दुनिया में हुई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे. ईशान के बल्ले से 517 रन निकले थे. ऐसे में अब एक बार फिर वह झारखंड की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. झारखंड विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को कर्णाटक के खिलाफ करेगी. टीम को लीग स्टेज में कुल 7 मैच खेलने हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Virat Kohli और रोहित शर्मा 2 दिन बाद करेंगे मैदान पर वापसी, यहां देखें दिल्ली-मुंबई का पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

झारखंड का शेड्यूल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में

तारीखमुकाबलाग्रुपस्थान
24 दिसंबर 2025झारखंड vs कर्नाटकएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद
26 दिसंबर 2025झारखंड vs राजस्थानएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद
29 दिसंबर 2025झारखंड vs पुडुचेरीएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद
31 दिसंबर 2025झारखंड vs तमिलनाडुएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद
03 जनवरी 2026झारखंड vs केरलएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद
06 जनवरी 2026झारखंड vs मध्य प्रदेशएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद
08 जनवरी 2026झारखंड vs त्रिपुराएलीट – ग्रुप Aअहमदाबाद

झारखंड का स्क्वाड: ईशान किशन (विकेटकीपर & कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर & उपकप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह.

ये भी पढ़ें: कैसे T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते-बनाते चूक गए शुभमन गिल? ‘सिलेक्शन’ मीटिंग का सच आया सामने! 


Topics:

---विज्ञापन---