Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL2025: प्रिंस ऑफ अहमदाबाद! शुभमन ने अपने नाम की ये खास उपलब्धि, बने इस मामले में नंबर वन भारतीय बल्लेबाज

Shubhman Gill: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Shubhman Gill: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें सिर्फ 14 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए। गिल का इस मैदान पर प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने यहां आईपीएल में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।

शुभमन गिल के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 20 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में किसी भी मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।   इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 31 पारियों में 1000 रन बनाए थे। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो इस मामले में गिल से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। गिल एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने से चूके

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 27 गेंदों में 38 रन बनाए और फिर पवेलियन लौट गए। ऐसा लग रहा था कि गिल एक और बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर नमन धीर ने उनका कैच पकड़ लिया, जिससे उनकी पारी समाप्त हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---