TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2025: किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी Gujarat Titans? पोस्ट ने कंफर्म कर दिए नाम!

IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल का मेगा ऑक्शन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे टीमों की रिटेंशन लिस्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब Gujarat Titans ने एक पोस्ट शेयर की है, जिससे पता चलता है कि टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

Gujarat Titans
IPL 2025 Retention List: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी, इसको लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। आईपीएल रिटेंशन लिस्ट को लेकर चर्चा तेज होने के साथ ही गुजरात टाइटंस ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें टीम के कप्तान शुभमन गिल और स्टार स्पिनर राशिद खान नजर आ रहे हैं। अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि गुजरात की टीम इन दोनों खिलाड़ियों को ही रिटेन करने जा रही है। तस्वीरों में दोनों खिलाड़ी साथ में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

शमी को लेकर अटकलें तेज

पोस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ना होने पर फैंस को टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर संदेह है। 2022 में जुड़ने के बाद से शमी टीम के अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इस तेज गेंदबाज ने साल 2022 में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 विकेट झटककर अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस मामले में टीम की तरफ से कुछ भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हार्दिक की जगह गिल को मिला कप्तानी का मौका

गुजरात की पोस्ट से यह भी पता चला कि वो गिल को लंबे समय के लिए कप्तान के रूप में देखती है। हार्दिक पांड्या ने पिछले साल मुंबई इंडियंस में जाने से पहले टाइटंस को लगातार दो बार फाइनल में पहुंचाया था, जबकि एक बार चैम्पियन बनाया था। हार्दिक के जाने के बाद गिल को कप्तानी सौंपी गई थी। गुजरात की ओर से गिल ने 14 मैचों में 38.72 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए। इसमें एक शतक और दो फिफ्टी शामिल रहीं। ये भी पढ़ें;- WTC Points Table: एशिया में 10 साल बाद जीती साउथ अफ्रीका, पॉइंट्स टेबल में बढ़ा दी भारत की टेंशन [poll id="23"]

राशिद का रिटेन किया जाना तय

उनकी कप्तानी में टीम 14 लीग मैचों में सिर्फ पांच ही जीत सकी और दस टीमों के पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही। बात करें राशिद खान की तो पिछला सीजन उम्मीद से कमतर रहा था। वह 12 मैचों में सिर्फ 10 विकेट ले पाए थे। हालांकि इसके बाद भी टी-20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक राशिद को गुजरात द्वारा रिटेन किया जाना तय है। ये भी पढ़ें;- IPL इतिहास में RCB ने सबसे ज्यादा बार किया ये बड़ा कारनामा, CSK-MI रह गई पीछे


Topics:

---विज्ञापन---