TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है।

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा। इससे पहले 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी। इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।

409 विदेशी खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्टर

इस बार ऑक्शन के लिए 409 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्टर कराया है। इस बार 16 अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इसमें 6 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऑक्शन में सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं।

---विज्ञापन---

  किस देश के कितने प्लेयर्स ने मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्टर
देश कितने प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट
अफगानिस्तान 29
ऑस्ट्रेलिया 76
बांग्लादेश 13
कनाडा 4
इंग्लैंड 52
आयरलैंड 9
इटली 1
नीदरलैंड 12
न्यूजीलैंड 39
स्कॉटलैंड 2
साउथ अफ्रीका 91
श्रीलंका 29
यूएई 1
यूएसए 10
वेस्टइंडीज 33
जिम्बाब्वे 8

जानें किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया है रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल। गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान। कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह। लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी। मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा। पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---