IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2026 के मिनी नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इस लिस्ट में वेंकटेश अय्यर, कैमरून ग्रीन, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इस बार कुल 45 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर करवाया है.
IPL 2026 ऑक्शन में शामिल होंगे कुल 1355 खिलाड़ी
क्रिकबज रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों के अपना नाम रजिस्टर करवाया है. इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वहीं, जोश इंग्लिस ने भी अपना नाम डाला है, हालांकि, वो पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे या नहीं. ये अभी साफ नहीं है.
---विज्ञापन---
वहीं, भारतीय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, सरफराज खान, शिवम मावी, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, उमेश यादव जैसे नाम काफी चर्चा में हैं. इनमें से कई पर बड़ी बोली लग सकती है, लेकिन चूंकि यह एक मिनी ऑक्शन है, तो कुछ प्लेयर्स अनसोल्ड भी रह सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IND vs SA: Virat Kohli की यादगार पारी का दीवाना हुआ साउथ अफ्रीका का दिग्गज, तारीफ में कह डाली बड़ी बात
2 करोड़ के बेस प्राइस में शामिल दो भारतीय
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की 2 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बेस प्राइस कैटेगरी में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं, कुल 43 विदेशी खिलाड़ियों ने भी इसी प्रीमियम ब्रैकेट में रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जेमी स्मिथ, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एस्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिशेल, रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना और वानिंदु हसरंगा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
किस टीम के पास कितना पर्स?
आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. उनके पास 64.3 करोड़ रुपये का पर्स है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.4 करोड़ का पर्स हैं. वहीं, SRH के पास 25.5 करोड़, और LSG के पास 22.95 करोड़ का पर्स उपलब्ध है.