IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 15 नंवबर तक सभी 10 टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है, जिसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी होगी. अब सभी को आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की डेट और वेन्यू का इंतजार है. इसको लेकर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर होगी. BCCI जल्द ही इसका आधिकरिक ऐलान कर सकता है.
कब और कहां होगी IPL 2026 की नीलामी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को ये जानकारी दी है. यह लगातार तीसरा साल होगा जब ऑक्शन भारत के बाहर होगा. इससे पहले 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दा में नीलामी हुई थी. लेकिन इस बार 2026 सीजन की नीलामी के लिए अबू धाबी को चुना गया है.
---विज्ञापन---
रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 की नीलामी अगले महीने 15 या 16 दिसंबर को हो सकती है. उम्मीद है कि अगला आईपीएल सीजन मार्च 2026 से शुरू होगा. हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- भारत की टीम में हुई राहुल द्रविड़ के बेटे की धमाकेदार एंट्री, अफगानिस्तान के खिलाफ बिखरेगा जलवा
अब सबकी नजर रिटेंशन लिस्ट पर
फिलहाल सबकी नजरें रिटेंशन लिस्ट पर टिकी हैं. टीमों ने अपने स्क्वॉड की प्लानिंग तो कर ली है, लेकिन नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. 15 नवंबर की शाम को रिटेंशन लिस्ट सामने आएगी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा ट्रेड होने वाला है. CSK विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बदले में RR को रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड करने वाली है. इस डील को लेकर फाइनल बातचीत हो गई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.